
रायगढ़ नगर निगम से प्रत्याशी बने है जीवर्धन चौहान
छत्तीसगढ़ में 2025 के नगरीय निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने सभी दस नगर निगमों के महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
इसमें रायगढ़ से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जानकारी के मुताबिक चौहान पिछले 29 सालों से बीजेपी कार्यकर्ता हैं।
बताया जा रहा है की जीवर्धन चौहान का नाम न तो उम्मीदवारों की दौड़ में था और न ही उनके नाम की कोई चर्चा हो रही थी।
रायगढ़ से भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान एक चाय की दुकान चलाते हैं। उन्हें टिकट देकर पार्टी ने यह संदेश दिया है कि समर्पित और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को बड़ा मौका कभी भी मिल सकता है। रायगढ़ के जीवर्धन चौहान का जीवन संघर्षों और समर्पण की कहानी है। वह एक समय नशा मुक्ति आंदोलन के अग्रणी रहे हैं