
रामानुजगंज में जनपद सदस्य का अभद्र बयान, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
रामानुजगंज में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य द्वारा एक जनसभा के दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। सभा को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य अपना आपा खो बैठे और मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और इसे जनप्रतिनिधियों की गरिमा के खिलाफ बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श निर्वाचित होने के बाद रामचन्द्रपुर में जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे। 10वीं और 12वीं के परीक्षा केंद्र को दूसरी जगह पर ट्रांसफर करने पर वह भड़क गए।
मोहम्मद बख्श ने स्थानीय विधायक और साय सरकार में मंत्री रामविचार नेताम के लिए अपशब्दों तक का प्रयोग किया। सामने आए वीडियो में वह कह रहा है कि अरे चोट्टा.. अरे बेवकूफ.. मैं तुमसे पूछना चाहता हूं, शासन तुम्हारा है.. प्रशासन तुम्हारा है.. मैं कैसे नकल करवा सकता हूं, पागल समझे हो।
इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपाइयों में काफी आक्रोश व्याप्त है। भाजपा के कार्यकर्ता नवनिर्वाचित जनपद सदस्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही मांफी मांगने की भी मांग की है