
इस समर कैंप में विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास एवं बहुविध प्रशिक्षण गतिविधियों का समावेश किया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से योग, नृत्य, संगीत, कला एवं शिल्पकला, कम्युनिकेशन स्किल, क्ले मॉडलिंग, ब्यूटी पार्लर कोर्स, मॉडल प्रदर्शन, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एवं पॉटरी मेकिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ सम्मिलित हैं। सभी गतिविधियाँ अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा कुशलता पूर्वक संचालित की जा रही हैं।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समस्त पीएमश्री विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला खोलवा, संकुल खोलवा, ब्लॉक स/लोहारा में दिनांक 19 मई 2025 से 28 मई 2025 तक दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जायेगा
समर कैंप के प्रथम दिवस सभी निर्धारित गतिविधियों का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से
प्रधान पाठक एम. के. साहू,संकुल प्राचार्य सी. पी. साहू,
संकुल समन्वयक एस. एल. मारकंडे,माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के. एस. नेताम,तथा शाला के शिक्षकगण बी. एस. नेताम, ए. के. धुर्वे, समस्त प्रशिक्षकगण, कर्मचारी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार द्वारा इस समर कैंप को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है।