
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी हलचल शुरू हो गई है। जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष पार्टी एक दूसरे पर पोस्टर वार कर रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने X पर कार्टून पोस्ट जारी कर लिखा कि कांग्रेस परिवारवाद की मूर्ति है, प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कांग्रेस परजीवी है। भाजपा ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी को लेकर कार्टून के माध्यम से परिवारवाद पर तंज कसा है।
कार्टून के माध्यम से कसा तंज :

ऐसे में बीजेपी के कार्टून वार पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है। वहीं कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस ने भी भाजपा पर तंज कसते हुए पोस्टर किया है जिसमें जनता के द्वारा भाजपा नेताओं को खदेड़ते हुए दिखाया गया है। और इसके पोस्ट में लिखा कि, ‘लबरा गैंग पहले वादा निभाओ फिर मांगना सुझाव’।
प्रत्याशियों के पक्ष में कर रहे प्रचार :

कांग्रेस ने इस पोस्ट के माध्यम से बीजेपी को उनके कार्यों और पूर्व वादों को लेकर घेरा और आरोप लगाते हुए कहा कि जनता से जो भाजपा ने वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। इस पोस्टर वार ने दोनों पार्टियों के बीच चल रही सियासी माहौल को और भी गरमा दिया है।अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में ये दोनों दल प्रचार कर रहे हैं और अब एक-दूसरे पर तंज कसने से कोई पीछे नहीं हट रहा हैं।