
पिपरिया क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज की गंभीर समस्या को लेकर आज युवा कांग्रेस पिपरिया ने विद्युत विभाग के पिपरिया सब स्टेशन में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और संबंधित अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पिपरिया नगरवासियों को इन समस्याओं के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके समाधान के लिए विभाग को निर्धारित समय दिया गया है। अगर तय समयसीमा में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला महासचिव आनंद कुंभकार, पार्षद सुभाष दानी, पार्षद दीपक भास्कर, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सोनी, सीटू गुप्ता, संतोष झरिया, राजा खान, नीरज तिवारी और प्रमोद केशरी मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिजली जैसी मूलभूत सुविधा में इस तरह की लापरवाही जनता के साथ अन्याय है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।