
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले से ताल्लुक रखने वाले राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी शिव किंकर नेताम द्वारा हाल ही में इच्छा मृत्यु की मांग किए जाने की संवेदनशील घटना को लेकर आज NSUI जिला रायपुर ने राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के नाम पत्र सौंपकर उनके हस्तक्षेप की मांग की।
NSUI द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि शिव किंकर नेताम, जिन्होंने तमाम शारीरिक और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है, आज बेहद असहाय स्थिति में हैं। पहले उन्हें नगरपालिका कवर्धा में अस्थायी रूप से रोजगार मिला था, जिससे उनका परिवार जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहा था। लेकिन विगत चार माह पूर्व उनका कार्य समाप्त कर दिया गया, जिससे उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया।


उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। मजबूरन मानसिक तनाव और निराशा की स्थिति में उन्होंने कबीरधाम जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
NSUI ने इसे राज्य शासन की संवेदनशीलता पर एक गंभीर प्रश्नचिन्ह बताया और तीन मुख्य मांगें रखीं:
1. शिव नेताम को सम्मानजनक स्थायी रोजगार एवं आर्थिक सहायता शीघ्र प्रदान की जाए।
2. भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं ना हों, इसके लिए दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए पारदर्शी व्यवस्था और नीति बनाई जाए।
3. शिव नेताम द्वारा प्राप्त विभिन्न प्रशस्ति पत्रों व इच्छा मृत्यु पत्र की प्रतियों सहित मामले को गंभीरता से लिया जाए।
NSUI रायपुर के जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने कहा कि जब एक राष्ट्रीय स्तर का दिव्यांग खिलाड़ी ऐसी स्थिति में पहुंच जाए, तो यह हम सभी के लिए चिंतन का विषय है। सरकार को तुरंत मानवीय आधार पर हस्तक्षेप करते हुए शिव किंकर नेताम की सहायता करनी चाहिए।