
धर्मप्रिय, शांतिप्रिय कहे जाने वाले धर्मनगरी से आज एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहाँ दीनदहाड़े मोहम्मद क़ासिम नामक आरोपी ने महिला की हत्या कर दी है
आरोपी को पुलिस ने घटना के 1 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
जानकारी अनुसार आज दिनांक 10 मार्च को लगभग दोपहर 03:00 बजे थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत शंकर नगर, गोदना रिसॉर्ट के सामने एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि मृतका श्रीमती विंध्या बाई छेदावी, पति रामजी छेदावी, उम्र लगभग 50 वर्ष, पैरालिसिस से पीड़ित थी और शारीरिक रूप से असमर्थ थी। विंध्या बाई की बेटी, श्रीमती गायत्री धुर्वे, अपने पति से विवाद के कारण पिछले चार वर्षों से अलग रह रही थी और वर्तमान में मोहम्मद कासिम, पिता मुनीर खान, निवासी नवाब मोहल्ला, कवर्धा के साथ रह रही थी।
सेवा और देखभाल के उद्देश्य से मृतका के साथ उनकी बेटी गायत्री धुर्वे और मोहम्मद कासिम दोनों शंकर नगर में निवासरत थे। आज दोपहर लगभग 3 बजे, आरोपी मोहम्मद कासिम ने नशे की हालत में मृतका के चेहरे के दाहिने ओर लोहे की रॉड से प्रहार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना कवर्धा पुलिस तत्काल हरकत में आई और मात्र 1 घंटे के भीतर आरोपी मोहम्मद कासिम को हिरासत में ले लिया गया।
मामले की विस्तृत जांच जारी है।