
चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है,नेता वोट की प्रत्याशा मे घर-घर दस्तक देने लगे है,गली मोहल्लों मे अब माहौल बनने लगा है
दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने प्रत्याशी तय कर लिये है, अब सीधा मुकाबला बीजेपी एवं कांग्रेस के प्रत्याशीयों के बीच होना है
चुनाव परिणाम आने मे तो 15 फ़रवरी का इंतजार करना पड़ेगा पर इन बीच कुछ प्रत्याशी चर्चा मे जरूर है

कवर्धा जो की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का गृहनगर है यहां से एक 22 साल के युवा को टिकिट मिला है
जी हाँ 22 साल के युवा मनीष साहू जो की पेशे से एक सिविल इंजिनियर है उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड क्रमांक 07 से अपना प्रत्याशी बनाया है
मनीष शुरू से ही छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद से जुड़े हुए है एवं लगातार बीजेपी के कार्यक्रमों मे दिखाई देते है

वार्ड नंबर 07 इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यूंकि ये नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी का खुद का वार्ड है,चंद्रप्रकाश इसी वार्ड के रहने वाले है।
जब भी राजनीतिक चुनाव की चर्चा होती है तो सभी राजनीतिक दल युवाओं के नेतृत्व की बातें करते हैं परंतु जब टिकट देने की बारी आती है तो उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है । लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने 22 साल के युवा कार्यकर्ता को अपना अधिकृत पार्षद उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद से पूरे जिले भर में मनीष साहू की चर्चा हो रही है।