
नगर पालिका चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है, आचार संहिता लगने के बाद से दोनों प्रमुख राजनितिक दल अपने स्तर पर प्रत्याशी चयन करने की प्रक्रिया मे लगे हुए है
जहाँ एक तरफ कांग्रेस के पर्यवेक्षक बैठक कर रहे और दावेदारो के आवेदन लिये जा रहे वहीँ दूसरे तरफ बीजेपी लगातार बैठक करके कार्यकर्ताओं को संगठित करने मे लगी है.
इसी बीच कांग्रेस के निवर्तमान एल्डरमैन कौशल कौशिक(गुड्डू ) का कांग्रेस से मोहभंग हो गया और वो कांग्रेस छोड़ बीजेपी मे शामिल हो गए है
कौशिक पूर्व मे कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी भी रह चुके एवं नगर पालिका परिषद कवर्धा मे एल्डरमैन भी रहे है
छग शासन मे उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा के विधायक विजय शर्मा की उपस्थिति मे कौशिक के बीजेपी प्रवेश करने की तस्वीरें सोशल वीडियो मे वायरल हुई है.

कयास लगाए जा रहे है की कौशिक नगर पालिका चुनाव मे वार्ड से दावेदार हो सकते है.