
Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ में आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया था। अब संभावना जताई जा रही है कि आज 20 जनवरी चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी आई है, और राजनीतिक दलों के बीच प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अब सभी की नजरें चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस पर टिकी हैं, जहां चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतिम मतदाता सूची के आंकड़ों के साथ चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है। कहा जा रहा है कि फरवरी के अंत तक दोनों चुनाव संपन्न हो जाएंगे
- 28 फरवरी के पूर्व चुनाव सम्पन्न कराये जाने की चर्चा
- बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान मे रखते हुए फरवरी अंत तक सम्पन्न होंगे चुनाव
