बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। शिक्षक अपने समायोजन की एक सूत्रीय मांग को लेकर विराट अनशन पर बैठे हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री साय के नाम खून से चिट्ठी लिखा गया। ये बर्खास्त शिक्षक पिछले 98 दिनों से लगातार सरकार से समायोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।बता दें कि 2900 शिक्षक को सरकार ने बर्खास्त किया है। वे सभी बीएड अटल समायोजन के नाम का भगवा टीशर्ट पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं।