
नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने चुनाव हराया है। अरविंद केजरीवाल का चुनाव हारना आम आदमी पार्टी के बड़ा सेटबैक माना जा रहा है। जीत दर्ज करने के बाद प्रवेश वर्मा गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं
आप के सीएम प्रत्याशी थे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर से कहा था कि अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो वह एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि आतिशी के केवल चुनाव तक सीएम हैं। अब अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए हैं।
केजरीवाल की हाल APP के लिए सबसे बड़ा सेटबैक
अरविंद केजरीवाल की हार को आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा सेटबैक माना जा रहा है। आप में केजरीवाल एक मात्र ऐसे चेहरा रहे जिनके नाम पर पार्टी को वोट मिलते रहे हैं। अब अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए हैं ऐसे बड़ा सवाल है कि आम आदमी पार्टी का आगे क्या होगा।