
हिन्दू वीर दुर्गेश देवांगन, पार्षद सुनील साहू , और बच्चों ने मिलकर की सफाई
कवर्धा, वार्ड नंबर 27 – शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर वार्ड क्रमांक 27 में भव्य भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजन की भव्यता का अनुभव किया। लेकिन कार्यक्रम के समापन के पश्चात जो दृश्य सामने आया, उसने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
जहाँ अधिकांश लोग प्रसाद लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर लौट गए, वहीं दूसरी ओर हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन, वार्ड पार्षद सुनील साहू और वार्ड के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आयोजन स्थल की सफाई का जिम्मा उठाया। दोना-पत्तल, प्लास्टिक की पाउच और अन्य कचरे को इन सभी ने मिलकर एकत्र किया और स्वच्छता का संदेश दिया।
इस पहल ने समाज के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। पार्षद सुनील साहू ने कहा, “साफ-सुथरा माहौल बनाए रखना सिर्फ नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी नागरिकों का दायित्व है। हमें अपने बच्चों में भी यह आदत बचपन से ही डालनी चाहिए।”
वहीं हिंदू वीर दुर्गेश देवांगन ने कहा, “धार्मिक आयोजनों की पवित्रता तब ही पूर्ण होती है, जब हम अपने आस-पास के वातावरण की भी शुद्धता बनाए रखें। स्वच्छता हमारी संस्कृति और नागरिक जिम्मेदारी दोनों का हिस्सा है।”
खास बात यह रही कि छोटे-छोटे बच्चों ने भी बिना किसी संकोच के बड़े लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सफाई में भाग लिया। यह नज़ारा न केवल सराहनीय था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण संदेश भी था – “जहाँ भक्ति है, वहाँ स्वच्छता भी होनी चाहिए।”
स्थानीय नागरिकों और आयोजन समिति ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ समाज को एक नई सोच और दिशा देती हैं। जब समाज के सभी वर्ग – जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आम नागरिक एक साथ किसी नेक उद्देश्य के लिए काम करें, तो बदलाव निश्चित होता है।
यह स्वच्छता अभियान केवल सफाई नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी और सकारात्मक पहल का प्रतीक बन गया।