
आज नई दिल्ली में राजनांदगाव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के खजुराहो भोरमदेव मंदिर के विकास और उसे भव्य-दिव्य स्वरूप देने हेतु राशि आवंटित करने का निवेदन कर पत्र सौंपा।
इस दौरान देश एवं प्रदेश के लाखों भक्तों की आस्था अनुरूप भोरमदेव मंदिर में शेड निर्माण, मंदिर के रख-रखाव व विशेष मरम्मत कार्य सहित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, लैंडस्कैपिंग व श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर अपनी मांगे रखी जिसे मंत्री द्वारा जल्द ही स्वीकृति देने का आश्वासन दिया गया है.
इस अवसर पर पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ के पर्यटन व धार्मिक स्थलों के संबंध में विस्तृत चर्चा की और भोरम देव मंदिर में दर्शन करने हेतु पधारने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए जल्द ही मंदिर दर्शन हेतु आने की इच्छा व्यक्त की।