
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने और उत्तर से ठंडी हवाओं के प्रवाह के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार, 6 मार्च 2025 को प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और किसी भी प्रकार की वर्षा या बादल छाए रहने की संभावना नहीं है.
7 मार्च से तापमान में वृद्धि की संभावना 7 मार्च से प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. इससे मौसम में हल्की गर्माहट लौट सकती है, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3°C और न्यूनतम तापमान में 2-4°C तक की गिरावट की संभावना है. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.