
10 फिट के नंदी पर सवार होकर निकलेगी पंचमुखी महाकाल की झांकी,आयोजक समिति दे रही शहर मे निमंत्रण

कवर्धा मे महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, भुत भावन भगवान भोलेनाथ के आराधना के पवित्र दिवस मे बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल धर्मनगरी कवर्धा द्वारा बाबा महाकाल की बारात एवं दिव्य शिव गौरी विवाह कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है
इस वर्ष कार्यक्रम आयोजन के पांचवे वर्ष मे है जिसके चलते आयोजन समिति द्वारा और भी भव्यता के साथ कार्यक्रम को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है
10 फिट के नंदी मे सवार होंगे पंचमुखी महाकाल, हरियाणा के कलाकार देंगे प्रस्तुति
इस वर्ष महाकाल की बारात मे सिरसा हरियाणा के देश मे प्रसिद्ध झांकी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 10 फिट के नंदी मे पंचमुखी महाकाल विराजमान होंगे और शहर भ्रमण करेंगे. उनके साथ अघोरी,भुत प्रेत और देवी देवता भी रहेंगे जो महाकाल की बारात की शोभा बढ़ाएंगे
बाहुबली हनुमान होंगे शामिल

कार्यक्रम मे विशेष रूप से बाहुबली हनुमान भी महाकाल की बारात मे कदम से कदम मिलाकर चलेंगे, जो की शहर मे चर्चा का विषय है
51 किलो के लड्डू से होगा बाबा महाकाल का महाभोग
इस वर्ष बाबा महाकाल के लिये महाभोग के रूप मे 51 किलो के लड्डू का भोग लगाया जायेगा
भोग के पश्चात इसी लड्डू को श्रद्धालुओं मे प्रसाद वितरण भी किया जायेगा

उक्त आयोजन को लेकर आयोजन समिति लगातार शहर के मंदिरो,सर्व समाज, आमजनों मे निमंत्रण देने पहुंच रही है
कार्यक्रम की भव्यता को लेकर शहर मे चर्चा है, कयास लगाए जा रहे है की एतेहासिक रूप से इस वर्ष कार्यक्रम सम्पन्न होगा.