
नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद हो चूका है
कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के अलावा भी जिले के अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों मे दावेदार सक्रिय हो गए है और लगातार वोटर्स और नेताओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है
इसी कड़ी मे नगर पंचायत पिपरिया क्षेत्र मे वार्ड क्रमांक 02 से नगर के युवा टेकराम साहू का नाम सामने आ रहा है.
टेकराम मुलरूप से ड्राईवर और क़ृषि का काम करते है और अपने वार्ड के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है
जानकारी के अनुसार टेकराम साहू ने कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद हेतु दावेदारी प्रस्तुत की है जिसके बाद से ही वार्ड मे उनके नाम की चर्चा चालू हो गयी है.
टेकराम साहू टिकिट मिलने से पूर्व ही वार्ड मे सक्रिय होकर कम कर रहे है और वोटर्स को अपने पक्ष मे लाने प्रयास कर रहे है.